top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए विशेष पहल

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए विशेष पहल


उज्जैन- मध्य प्रदेश में उत्कृष्ट, गुणवत्तापरक, समग्र, समावेशी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा
के लिये प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन कर
जुलाई 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में
अधोसंरचना विकास, भवन विस्तार, लैब उपकरण, पुस्तकालय, खेल सुविधाएं, फर्नीचर आदि के लिए
336.00 करोड़ एवं 2232 नवीन पदों हेतु 150 करोड़ रूपये वार्षिक आवर्ती व्यय हेतु स्वीकृत किए गए हैं।
सभी 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 1845 शैक्षणिक एवं 387 तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पद
सृजित किये गए। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस को बहुसंकायी बनाने एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के
संचालन के लिये 07 महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर नवीन संकाय एवं 55 महाविद्यालय में स्नातक व
स्नातकोत्तर स्तर पर संस्कृत, बायो-टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस जैसे नवीन विषय शामिल किये गए हैं। साथ
ही 55 महाविद्यालयों में पृथक-पृथक 27 विषयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ की गई हैं।

Leave a reply