छात्र खूब पढ़ाई कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठायें -विधायक श्री जैन पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनने से शासकीय माधव महाविद्यालय का परिणाम और बेहतर आयेगा -महापौर श्री टटवाल स्वामी विवेकानंद हमारे आदर्श, छात्र तेजस्वी और यशस्वी होकर खूब पढ़ाई करें -सभापति श्रीमती यादव माधव कालेज का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का हुआ उद्घाटन
उज्जैन- केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा
आज रविवार 14 जुलाई को इन्दौर से प्रदेश के 55 जिलों के एक-एक महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज
ऑफ एक्सीलेंस के रूप में वर्चुअली उद्घाटन किया गया। उज्जैन के श्री राम जनार्दन मन्दिर के समीप
शासकीय माधव महाविद्यालय में उद्घाटन विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल,
नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह जिला
पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने
इस अवसर पर कहा कि छात्र खूब पढ़ाई कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठायें। माधव महाविद्यालय को
आदर्श महाविद्यालय बनने से शहरवासियों को खुशी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की परिकल्पना आज
साकार हुई है। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रही है। स्वामी विवेकानंद का नाम जैसे ही हमारे
जीवन में आता है, उनके दिये गये सुविचार छात्रों को उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सार्थक सिद्ध होंगे। प्रत्येक
विद्यार्थी आदर्श बने, यही ईश्वर से शुभकामनाएं हैं।