top header advertisement
Home - उज्जैन << झोन अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मालवीय की अध्यक्षता हुई झोन क्र. 5 की बैठक

झोन अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मालवीय की अध्यक्षता हुई झोन क्र. 5 की बैठक


उज्जैन- झोन अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मालवीय द्वारा गुरूवार को झोन क्र. 5 की समीक्षा बैठक नेताप्रतिपक्ष श्री रविराय, एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र कुंवाल, पार्षद श्रीमती रेखी कड़ेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री सुनील चावण्ड, झोनल अधिकारी श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं कार्यालय प्रमुख श्री जफर आलम अंसारी सहित झोनल स्टाफ की उपस्थित में आयोजित हुई।
बैठक में झोन अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मालवीय द्वारा झोन अन्तर्गत प्रचलित कार्यो की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही आवश्यक विचार विमर्श उपरांत निर्देशित किया गया कि झोन अन्तर्गत आने वाले वार्डो में नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाया जाकर सफाइ कार्य करवाया जाए, मक्सी रोड पर ठेले वालों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है जिससे यातायात बाधित होता है जिसे हटाये जाने की कार्यवाही की जाए, वार्ड क्र. 17 में रोड पर जलभराव वाली जगहों पर चूरी डलवाई जाए, नामान्तरण सम्बंधित आवेदनों को समयावधि में निराकरण किया जाए, संबल कार्ड और पेशन इत्यादि जनकल्याणकारी योजनाओं की चेक लिस्ट बनाई जाकर झोन कार्यालय के नोटीस बोर्ड पर चस्पा की जाए सहित आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।
बैठक में उपयंत्री श्री आनंद भण्डारी, श्रीमती शिव मंगला सिसोदिया, श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया, श्रीमती निशा वर्मा सहित झोनल स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a reply