मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत होंगे पच्चीस करोड़ की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी ने ली बैठक
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम प्रोजेक्ट सेल की बैठक में बताया गया कि शहर के विभिन्न वार्डो में कायाकल्प योजना एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अंतर्गत 25 करोड़ की लागत से सड़क व नालियांे का निर्माण प्रचलित है।
लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में बताया कि इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2,4,16,17 में बड़े नालों का निर्माण तीन करोड़ की लागत से किया जायेगा तथा वार्ड क्र.3,4,7,8 एवं 16 में राशि रूपये तीन करोड़ की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट का निर्माण किया जाना है।
बैठक मे प्रोजेक्ट सेल अंतर्गत चल रहे सभी वृहद निर्माण कार्यो पर विचार विमर्श हुआ। जिनमे दशहरा मैदान में एक और पेवेलियन बनाने, के. डी. गेट से इमली तिराहे तक भू अर्जन की कार्रवाई पूर्ण करने तथा शेष बचे बाधित होन वाले निर्माण को शीघ्र हटाकर सम्पुर्ण कार्य पूर्ण करने पर विचार विमर्श किया गया।
इसी प्रकार फाजलपुरा काम्पलेक्स, स्वीमिंग पुल, तरणताल व काम्पलेक्स निर्माण कार्य की समीक्षा की गई तथा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण के सीमेन्ट कांक्रीट कार्य, नाली निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई।
बैठक में श्री तिवारी ने निर्देश दिये कि सिंधी कालोनी से हरिफाटक ब्रिज आदर्श सड़क निर्माण कार्य में क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि से समन्वय कर समयावधि मे कार्य पूर्ण कराया जाये एवं मुख्यमंत्री मानीट योजना अंतर्गत कालिदास उद्यान विकास कार्य शीघ्र किया जाये। आपने सभी कार्यपालन यंत्रियांें, सहायक यंत्रीयों को निर्देश दिये कि प्रचलित निर्माण कार्य की सतत मानिटरिंग कर गुणवत्तापूर्वक कार्य तय समय सीमा मे कराया जाना सुनिश्चिित करे एवं सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व टाटा कम्पनी से समन्वय कर यह देख ले कि सीवरेज का कार्य पूर्ण हो चुका है अथवा नही निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक में उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गवझोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, श्री दीपक शर्मा, श्री साहिल मैदावाला, श्री राजकुमार राठौर सहायक लेखापाल श्री सुधीर भारती सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।