मा. न्यायालय में प्रचलित जमीनों से सम्बंधित प्रकरणों को प्राथमिकता दें - महापौर श्री मुकेश टटवाल विधि विभाग की समीक्षा बैठक में महापौर ने दिए आवश्यक निर्देश
उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्री अनिल गुप्ता एवं उपायुक्त श्री मनोज मौर्य की उपस्थिति में गुरूवार को विधि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित कर मा. न्यायालय में प्रचलित नगर निगम से सम्बंधित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की गई। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि मा. न्यायालय में प्रचलित जमीनों से सम्बंधित प्रकरणों को प्राथमिकता दी जाए, शहर के विकास के लिए जमीनों पर प्रचलित प्रकरण समाप्त होना अत्यंत आवश्यक है। आपने कहा कि नगर निगम से सम्बंधित न्यायालयिन प्रकरणों में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय किये जाने के साथ ही वकीलों की संख्या में भी बड़ोत्री की जाए।