top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश में वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिये 732 छात्रावासों का हो रहा है संचालन छात्रावासों में 76 हजार से अधिक बालिकाएं कर रही हैं अध्ययन

प्रदेश में वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिये 732 छात्रावासों का हो रहा है संचालन छात्रावासों में 76 हजार से अधिक बालिकाएं कर रही हैं अध्ययन


उज्जैन- प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा सुविधा से वंचित रहने वाली बेघर, अनाथ, शाला से
बाहर बालिकाओं के लिये अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 732 बालिका छात्रावास और कस्तूरबा
गांधी बालिका विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। इन छात्रावासों में करीब 76 हजार 450 बालिकाएं
अध्ययनरत हैं। इन छात्रावासों का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Leave a reply