top header advertisement
Home - उज्जैन << एक पेड़ माँ के नाम : चिंतामण गणेश मंदिर में नगर निगम सभापति श्रीमती यादव और संभागायुक्त उज्जैन श्री गुप्ता ने किया पौधरोपण

एक पेड़ माँ के नाम : चिंतामण गणेश मंदिर में नगर निगम सभापति श्रीमती यादव और संभागायुक्त उज्जैन श्री गुप्ता ने किया पौधरोपण


उज्जैन- एक पेड़ के माँ नाम अभियान के तहत शनिवार को चिंतामण गणेश मंदिर
में संभागीय जनसंपर्क कार्यालय उज्जैन और चिंतामण गणेश प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वाधान में
पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव और
उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों और प्रबंध समिति के सदस्यों ने पौधरोपण
किया। मंदिर परिसर में आम , आंवला, नीम, जामुन, बिल्वपत्र, अशोक आदि के पौधे रोपे गए और उनके
संरक्षण का संकल्प लिया गया।
      इस दौरान नगरनिगम सभापति श्रीमती यादव और संभागायुक्त श्री गुप्ता ने मंदिर में भगवान गणेश
के दर्शन कर आशिर्वाद लिया। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने चिंतामण गणेश मंदिर में प्रगतिरत कार्यों और
मास्टरप्लान के संबंध में प्रबंध समिति के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की और निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण
रूप से पूर्ण करने की बात कही। नगर निगम सभापति श्रीमती यादव और संभागायुक्त श्री गुप्ता ने सभी से
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वायुदूत अंकुर
एप डाउनलोड कर पौधरोपण की फोटो भी अवश्य अपलोड करें।
     इस अवसर पर एसडीएम श्री अर्थ जैन, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री रोमित उईके, तहसीलदार
अर्चना गुप्ता, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री कपिल मिश्रा,  प्रशासक चिंतामण प्रबंध समिति श्री अभिषेक
शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री ललित ज्वेल, वरिष्ठ पत्रकार श्री संदीप कुलश्रेष्ठ, चिंतामण प्रबंध
समिति के श्री यशवंत पटेल ,श्री विनोद यादव, श्री रमेश वर्मा, श्री रवि वर्मा, श्री करण सिंह पटेल, राजेश
शर्मा ,पुजारी गणेश गुरु तथा संभागीय जनसंपर्क कार्यालय से प्रचार सहायक श्री अनिकेत शर्मा, श्री संजय
ललित, श्री राजेश मंडलोई, श्री अशोक मोरी , श्री पलाश राय,श्री बने सिंह, श्री संतोष मालवीय उपस्थित रहें।

Leave a reply