निगम आयुक्त ने की कपिला गौशाला के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने शुक्रवार को रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला पहुंच कर गौशाला का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यो के सम्बंध में बैठक लेकर अधीनस्थ अधिकारियोें को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
नगर निगम आयुक्त श्री पाठक ने स्वामी श्री अच्युतानंद जी महाराज की उपस्थिति मे कपिला गौशाला पहुॅचकर अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली एवं बैठक मे गौशाला में गौवंश गोबर से न फिसले इस हेतु सीमेन्ट कांक्रीट कार्य कराये जाने, वर्षाकाल के दौरान निर्मित शेड में करंट न फैले इस हेतु विद्युत व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
आपने गौवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चारा हेतु टेण्डर लगाने तथा गौशाला मे जाली तथा गेट लगाने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को गौवंश के पेयजल हेतु 5000 लीटर की पेयजल की टंकी रखने के निर्देश दिये।
आपने उपायुक्त श्री मनोज मौर्य को निर्देशित किया कि गौशाला संचालन में आ रही कमियों का निराकरण स्वयं के स्तर पर किये जाने हेतु कहा आपने कहा कि यदि समस्या का निराकरण आपके स्तर से ना हो तो मेरी संज्ञान में लाया जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, प्रकाश विभाग प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह जादौन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, सहायक यंत्री श्री दिलीप नौधाने, उपयं़ंत्री श्री कृष्णा भुरिया, श्री मोहित मिश्रा गौशाला, प्रभारी श्री महेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित थे।