top header advertisement
Home - उज्जैन << मोक्षदायिनी मां शिप्रा के घाटों का सौंदर्यीकरण पंडे पुजारियों के साथ मिलकर करेंगे - श्री महापौर मुकेश टटवाल

मोक्षदायिनी मां शिप्रा के घाटों का सौंदर्यीकरण पंडे पुजारियों के साथ मिलकर करेंगे - श्री महापौर मुकेश टटवाल


उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को तीर्थ पुरोहित एवं श्री क्षेत्र पंडा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर मोक्ष दायिनी मां शिप्रा के घाटों के सौंदर्यीकरण एवं उन्नयनीकरण कार्य किये जाने पर चर्चा की गई।
आपने कहा कि तीर्थ पुरोहित, पंडा समिति एवं नगर पालिक निगम द्वारा घाटों पर ब्लॉक वाइज श्रमदान कर घाटों को सुंदर एवं आकर्षक रूप दिया जाएगा।                              
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि तीर्थ पुरोहित एवं श्री क्षेत्र पंडा समिति एवं नगर पालिक निगम के समन्वय से घाटों के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता एवं पर्यटकों की सुविधाओं के लिए चर्चा की गई है। ब्लॉक वाइज घाट पर श्रमदान के माध्यम से घाटों को सुंदर बनाया जाएगा, उसी क्रम में सभी घाटों को आकर्षक मूर्त रूप दिया जाएगा।
पंडा एवम् तीर्थ पुरोहित द्वारा सभी की सहमति से कार्य को मूर्त रूप देने की सहमति प्रदान की गई है आने वाले समय में पर्यटकों के लिए स्वच्छ सेवा प्रदान करने का लक्ष्म दिया गया है। इस लक्ष्य के लिए पंडा एवं श्री क्षेत्र तीर्थ पुरोहित समिति के सदस्यों के सुझाव प्राप्त किये गए है सभी सुझावों को विचार विमर्श कर शिप्रा के घाटों को सुंदर बनाया जाएगा।
इस अवसर पर श्री क्षेत्र पंडा समिति अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी, पं. द्वारकाधीश शास्त्री पं. गुलाट गुरु, पंडित जगदीश दुबे, पं. उत्तम दुबे, श्री संतोष दुबे, श्री सोनू तलवार वाला, श्री अखिलेश चौबे, श्री अजय जोशी, पंडित अरुण त्रिवेदी, श्री अंशुल जोशी, श्री कपिल दवे, श्री अनिल जोशी, श्री गोपाल कृष्ण जोशी, श्री जगदीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply