top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रवेशित छात्राओं के लिए गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना में आवेदन सुविधा प्रारंभ छात्राएं 20 जुलाई तक कर सकेंगी आवेदन

प्रवेशित छात्राओं के लिए गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना में आवेदन सुविधा प्रारंभ छात्राएं 20 जुलाई तक कर सकेंगी आवेदन


उज्जैन- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित &quot;गाँव की बेटी योजना&quot; एवं &quot;प्रतिभा किरण
योजना&quot; के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्राओं के ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण
आवेदन के लिए राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं। उक्त सत्र में प्रवेशित समस्त
पात्र छात्राएं 20 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगी।
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा श्री आर के गोस्वामी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से
संबद्ध विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित समस्त पात्र
छात्राएं &quot;गांव की बेटी योजना&quot; एवं &quot;प्रतिभा किरण योजना&quot; के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी।
उन्होंने बताया कि समस्त प्राचार्यों को उक्त सत्र में आवेदन करने से शेष, पात्र समस्त छात्राओं को
सूचना/जानकारी उपलब्ध करवाकर आवेदन कराने और पोर्टल पर दर्शित आवेदनों के निराकरण
(सत्यापन/भुगतान) की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a reply