महिला की हत्या, शव बोरे में डालकर शिप्रा में फेंका
उज्जैन में महिला की हत्या कर शव बोरे में डालकर शिप्रा में फेंक दिया गया। महिला शुक्रवार सुबह से लापता थी। 13 साल के बेटे ने पुलिस को बताया कि मां घर में सभी के साथ मारपीट करती थी। पापा को भी पीटती थी। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है।
नागझिरी इलाके में त्रिवेणी ब्रिज के नीचे शनिवार सुबह 7 बजे महिला की लाश बोरे में बंद मिली। लाश को दो बोरों मे बांधकर फेंका गया था। पुलिस ने दोनों बोरे खुलवाए। महिला के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। मुंह पर भी टॉवल बंधी हुई थी। दोपहर बाद तक महिला की शिनाख्त पंवासा निवासी रचना टिपानिया (40) के रूप में हुई।पुलिस ने फोटो लाने का कहा, पति लौटकर थाने नहीं आया
रचना शुक्रवार सुबह घर से लापता थी। पति गोकुल टपानिया पंवासा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा था। पुलिस ने उसे फोटो लाने का कहा, तो वह लौटकर नहीं आया। पत्नी का शव मिलने की सूचना पर वह शनिवार को शिनाख्ती के लिए थाने पहुंचा। सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि एफएसएल की टीम ने भी सबूत जुटाए हैं। एसडीईआरएफ की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया।