top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना महाकाल पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले सुरक्षा गार्ड कर्मचारी को किया सम्मानित।

थाना महाकाल पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले सुरक्षा गार्ड कर्मचारी को किया सम्मानित।


दिनांक 11.07.23 को सुबह 7:30 बजे उत्तर प्रदेश से आये दर्शनार्थी टैक्सी में ओंकारेश्वर के लिए जा रहे  जल्दी-जल्दी में वह अपना कीमती बैग सतयुग होटल के पास दुकान के सामने रख कर भूल गए, एक-दो घंटे तक लावारिस हालात में बैग वहीं पड़ा रहा सतयुग होटल मे सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले हरिओम परमार की नजर बैग पर पड़ी, हरिओम द्वारा महाकाल थाने में बैग को जमा किया बाद महाकाल थाने में  पदस्थ स.उनि चंद्रभान सिंह, प्रआर. नागेन्द्र सिंह मकवाना ने बैग मालिक की तलाश कर बैग के मालिक को सुपुर्द किया गया।  उक्त बैग के अंदर एक सोने की अंगूठी नगद रुपए और एक मोबाइल व अन्य सामान रखा था। 
          थाना महाकाल पुलिस द्वारा इमानदारी की मिसाल पेश करने वाले सतयुग होटल के सुरक्षा कर्मचारी हरिओम परमार निवासी केशवपुर अकोदिया शाजापुर  को सम्मानित किया गया।

Leave a reply