top header advertisement
Home - उज्जैन << यात्रियों को मिली सुविधा:वापी-दानापुर-भेस्तान त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का विस्‍तार, बुकिंग 14 जुलाई से होगी शुरू

यात्रियों को मिली सुविधा:वापी-दानापुर-भेस्तान त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का विस्‍तार, बुकिंग 14 जुलाई से होगी शुरू


पश्चिम रेलवे के यात्रियों की सुविधा और मांग के अनुसार ट्रेन संख्या 09063/09064 वापी-दानापुर-भेस्तान त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

रतलाम मंडल के वरिष्‍ठ जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 09063 वापी-दानापुरस्पेशल को 31 दिसंबर, 2024 तक विस्तार किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09064 दानापुर- भेस्तान स्पेशल को 2 जनवरी, 2025 तक विस्तारित किया गया है।

इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, मार्ग, कोच कंपोजिशन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, किम, भरूच,वडोदरा, गोधरा, दाहोद,रतलाम, नागदा, उज्जैन,संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन संख्या 09063 का वलसाड, नवसारीऔर भेस्तान स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन संख्या 09063 के विस्तारित फेरों कीबुकिंग 14 जुलाई, 2024 से आरंभ होगी।

Leave a reply