कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में विशेष व्याख्यान आयोजित
उज्जैन | विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में शुक्रवार को किसानों की आय को कैसे बढ़ाया जाए विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे वरिष्ठ समाजसेवी, सेवानिवृत्ति स्टेट बैंक प्रबंधक सुरेंद्रसिंह नारंग ने बताया कि आर्थिक प्रगति में कृषि क्षेत्र के योगदान को नकारा नहीं जा सकता, जिस वर्ष कृषि क्षेत्र में अच्छी उन्नति रही, उस वर्ष घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर भी अच्छी रही है।