कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है -सोलंकी
कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत व परिश्रम से दक्षिण के राज्यों के साथ देशभर में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। नतीजा सभी के सामने हैं। 62 वर्ष बाद देश ने किसी प्रधानमंत्री को लगातार तीसरी बार जनादेश देकर स्वीकारोक्ति की गई है।
यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व शाजापुर-देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने कही। वे 7 जुलाई को भोपाल में आयोजित पार्टी की विस्तारक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्तावों और 3 जुलाई को मप्र सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट को लेकर लोकशक्ति भवन पर शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। सोलंकी ने मप्र के ताजा बजट को विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने में योगदान देने वाला करार दिया। सोलंकी ने डॉ. मोहन यादव की सरकार द्वारा किए गए कामों, बजट में विभिन्न वर्गों के लिए प्रस्तावित-विकास कार्यों की राशि का उल्लेख किया। पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, जिला प्रभारी सुरेश आर्य, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, सचिन सक्सेना, दिनेश जाटवा, कैलाश बोड़ाना आदि मौजूद रहे। संचालन राकेश पंड्या ने किया।