top header advertisement
Home - उज्जैन << वापी-दानापुर-भेस्तान के मध्य ट्रेन के फेरों को बढ़ाया

वापी-दानापुर-भेस्तान के मध्य ट्रेन के फेरों को बढ़ाया


पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 09063/09064 वापी-दानापुर- भेस्तान त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे को विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है।

रतलाम मंडल के वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार ट्रेन संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल को 31 दिसंबर 2024 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल को 2 जनवरी 2025 तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, किम, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज , पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 09063 का वलसाड, नवसारी और भेस्तान स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। बुकिंग 14 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

Leave a reply