स्कूल में रंगरोगन चल रहा:ढांचा भवन व दौलतगंज स्कूल की पुरानी बिल्डिंग तोड़ी, पास में नई बनकर तैयार
सरकारी स्कूल की जो भी बिल्डिंग पुरानी व जर्जर हो चुकी है, उनके स्थान पर शासन नई बिल्डिंग का निर्माण करवा रहा है। ढांचा भवन में शासकीय प्राथमिक स्कूल ढांचा भवन व दौलतगंज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढांचा भवन मार्ग स्थित दो बिल्डिंग में संचालित हो रहे थे, इन्हें तोड़ दिया गया है व समीप में नई स्कूल की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है।
दो मंजिला नए स्कूल भवन में रंगरोगन का कार्य चल रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा व प्रवेश द्वार पर चैनल गेट व परिसर में फ्लोरिंग का काम शेष है, जो इस माह में पूरा हो जाएगा व बच्चे नई बिल्डिंग में सुविधापूर्ण माहौल में पढ़ाई कर सकेंगे। इसी तरह अन्य सरकारी बिल्डिंग जहां नई बिल्डिंग की आवश्यकता है, उस पर शिक्षा विभाग द्वारा प्लानिंग की जा रही है।