मरीजों को मुफ्त में देंगे दवाइयां:साइटिका व पैरालिसिस के साथ आयुर्वेद में बॉडी चैकअप होगा
आयुर्वेद के पेन रिलीफ शिविर में जोड़ों का दर्द, कमर का दर्द, घुटनों का दर्द, साइटिका, सर्वाइकल, गर्दन दर्द, गठिया बाय, अर्थराइटिस, पैरालिसिस के साथ में पहली बार आयुर्वेद में फुल बॉडी चैकअप भी होगा।
फ्रीगंज स्थित अमृत आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र गुरुनानक मार्केट पर शनिवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन जाएगा। इसमें मरीजों की मुफ्त में जांच की जाएगी और उन्हें दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें डॉ. हर्षवर्धन धाकड़ द्वारा आधुनिक मशीन से मरीजों की हड्डियों की जांच की जाएगी। इसमें कैल्शियम व विटामिन डी का पता लगाया जाकर उपचार दिया जाएगा। पेन रिलीफ शिविर में जोड़ों का दर्द, कमर का दर्द, घुटनों का दर्द, साइटिका, सर्वाइकल, गर्दन दर्द, गठिया बाय, अर्थराइटिस, पैरालिसिस और फुल बॉडी चैकअप भी किया जाएगा।
ऐसे मरीज जिनको किडनी व लीवर में परेशानी है, उनकी जांच कर इलाज दिया जाएगा। डॉ. धाकड़ ने बताया कि मरीज को शिविर में चिकित्सा सेवाएं लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। शिविर का संचालन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगा। इसमें मरीजों को मुफ्त में आयुर्वेद की दवाइयां भी दी जाएगी। शिविर झंडू आयुर्वेद चिकित्सा के सहयोग से संचालित होगा।