ग्रामीणों के हौंसले को सलाम:ट्रांसफार्मर से ऑइल चुराने से बिजली सप्लाई हो रही प्रभावित
यह है चोरों की कार... एपी-09 सीजे-9504, जिससे सवार होकर बदमाशों की गैंग शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सिंचाई फीडर के ट्रांसफार्मर से ऑइल निकाल ड्रम में भरकर भाग जाते हैं। बदमाश रात में बड़नगर रोड क्षेत्र के गांव बामोरा में भी कार से वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बिजली सप्लाई भी प्रभावित कर दी थी। इसके बाद ट्रांसफार्मर से ऑइल निकालना शुरू किया। उन्होंने तीन ट्रांसफार्मर से करीब 530 लीटर ऑइल निकाल लिया। इसी दौरान गांव के लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तब तक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। बदमाश अपनी कार मौके पर ही छोड़ गए।
बिजली कंपनी व गांव वालों की सूचना के बाद मौके पर चिंतामन जवासिया थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने बिजली कंपनी के परीक्षण सहायक महेश भारती की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 303-2 बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया और कार को जब्त किया है। कार में से ऑइल से भरी कैन व कुप्पी आदि मिली है। बिजली कंपनी के अमरेश सेठ ने बताया कि बदमाशों ने क्षेत्र के तीन सिंचाई के फीडर के ट्रांसफार्मर से ऑइल चुराया है। इसकी कीमत करीब एक लाख छह हजार रुपए है।