top header advertisement
Home - उज्जैन << सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज बढ़े

सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज बढ़े


तापमान में बदलाव होने से अभी मौसमी वायरल का दौर शुरू हो गया है, जो अगस्त माह तक रहेगा। इन दिनों सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज ज्यादा बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिकों तक में सर्दी, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वर्तमान में रोज करीब 250 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं, इनमें से अधिकतर सर्दी, खांसी व बुखार के हैं। इसे लेकर डॉक्टरों ने खानपान को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

जिला अस्पताल की ओपीडी में अतिरिक्त टेबलें लगा दी हैं, ताकि मरीजों को ज्यादा समय इलाज के लिए इंतजार न करना पड़े। यहां स्वास्थ्यकर्मी मरीजों की तकलीफ सुन उन्हें संबंधित डॉक्टरों के पास पहुंचा रहे हैं। ओपीडी का समय पूरा होने के बाद भी दोपहर तक मरीज उपचार को आ रहे हैं। इनमें खांसी के साथ कफ व गले में दर्द की तकलीफ भी मरीजों को बनी हुई है, जिससे ठीक होने में चार से पांच दिन लग रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को खानपान को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बुखार, सर्दी-खांसी के साथ जोड़ों में दर्द भी ये जो मौसमी बुखार का दौर शुरू हुआ है, इसमें बुखार व सर्दी-खांसी के साथ हाथ-पैर व जोड़ों में दर्द भी बना हुआ है। अधिकांश लोग डॉक्टरों को ये तकलीफ बता रहे हैं। बुखार तो एक दिन में ही ठीक हो रहा है लेकिन सर्दी-खांसी में चार से पांच दिन लग रहे व इस बीच हाथ-पैर में दर्द भी बना हुआ है। मौसमी बुखार से बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। सरकारी अस्पताल समेत निजी अस्पताल व क्लीनिकों पर शिशु रोग विशेषज्ञों के यहां रोज भीड़ लगी हुई है।

Leave a reply