top header advertisement
Home - उज्जैन << 7 वर्षों से दंडवत यात्रा कर रहे संत उज्जैन पहुंचे

7 वर्षों से दंडवत यात्रा कर रहे संत उज्जैन पहुंचे


विश्व कल्याण की भावना को लेकर रामानंदी संप्रदाय के महंत सत्यनारायण दास पिछले 7 वर्षो से करीब 5 हजार किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर चुके हैं। शुक्रवार को उनकी यात्रा उज्जैन शहर में पहुंची। उज्जैन के बाद वे दंडवत यात्रा करते हुए गुजरात द्वारकापुरी जाएंगे।

भोपाल के समीप विदिशा के पास गांव पीपलदार निवासी महंत सत्यनारायण दास महाराज विश्व कल्याण के लिए दंडवत यात्रा कर रहे है। मंहतश्री ने बताया कि वे अयोध्या के मणिराम छावनी के रामानंदी संप्रदाय से महंत हैं। विदिशा के पास गांव से ही राम जानकी हनुमान मंदिर से दंडवत यात्रा प्रारंभ की है। इसके पहले उन्होंने दंडवत यात्रा करते हुए काशी, अयोध्या, चार धाम की यात्रा के साथ ही मथुरा, वृंदावन, मैहर, चित्रकूट, प्रयागराज, नर्मदा, ओंकारेश्वर, देवास चामुंडा माता के बाद उज्जैन बाबा महाकाल और अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए दंडवत करते हुए पहुंचे हैं। महंत ने बताया कि वे पिछले 7 वर्ष से विश्व कल्याण के लिए दंडवत यात्रा कर रहे है अब तक उन्होंने करीब 5 हजार किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर ली है। यात्रा के दौरान दंडवत करते हुए प्रतिदिन ढाई से 3 किलोमीटर की यात्रा हो पाती है। इसके बाद जहां से यात्रा छोड़ते हैं वहां निशान लगाते है। दैनिक क्रिया कर्म और आराम करने के बाद जहां से निशान लगाया है उसी स्थान से ही दंडवत यात्रा शुरू करते है।

Leave a reply