थाना जीवाजीगंज पुलिस ने जिलाबदर आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
थाना जीवाजीगंज पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कोई बदमाश कुत्ता खोली की चढ़ाई , जूनासोमवारिया तरफ कोई घटना घटित करने की फिराक में है।
मुखबिर सूचना पर से टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई जहां जिलाबदर बदमाश शेरिया उर्फ शहरुद्दीन उर्फ शेरू पिता मेहरुद्दीन निवासी कुत्ताखोली जूनासोमवारिया का खड़ा दिखा जिसे हमराही बल की मदद से पकड़ा गया। जिला बदर की अवधि में उज्जैन में प्रवेश करने के संबध में कोई दस्तावेज या आदेश नहीं पेश किए गए। जिस पर से आरोपी द्वारा जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधि.के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में सराहनीय कार्य थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार, सउनि तंवर सिंह केलवा, प्र आर मुकेश मुनिया, प्र आर चंद्रपाल मंडलोई, आर संजीव, आर रवि पटेल,आर पंकज राव का विशेष योगदान रहा ।