थाना खाराकुआं पुलिस ने पटनी बाजार से गोपाल मंदिर से बीच विवाद करने वाले दोनो व्यक्तियों को पकड़ा।
थाना खाराकुआं क्षेत्र में पटनी बाजार से गोपाल मंदिर से बीच एक युवक बंदूक लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे दौड़ता नजर आ रहा था।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।
थाना खाराकुआं पुलिस द्वारा मामले को तुंरत संज्ञान में लेकर सी.सी.टी.वी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर दोनो आरोपियों की पतरसी की जाकर ट्रैक्टर चालक विशाल पिता अंबाराम निवासी भेरूगढ़ को दिनांक 11.07.24 को भेरूगढ़ क्षेत्र से पकड़ा गया, पूछताछ में बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला हिस्सा उसके हाथ ठेला से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी बाद नुकसानी हर्जाना देकर हम दोनो का विवाद समाप्त भी हो गया था बाद ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं होने पर चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
आरोपी अयूब खान निवासी 05 नंबर आगर नाका हाथ ठेले पर गुब्बारे फुलाकर एयर गन से फुडवाता है, आरोपी द्वारा पब्लिक प्लेस में एयर गन लेकर दौड़ने पर लोगो में भय व्याप्त किया गया, जिस पर से आरोपी के विरुद्ध धारा 170 बीएनएस का प्रकरण तैयार कर पेश किया गया है।