top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना जीवाजीगंज पुलिस ने वीरसवरकर कालोनी जीवाजीगंज की दो गुमशुदा बालिकाओं को सुरक्षित रूप से दस्तयाब कर किया परिवारजन को सुपुर्द।

थाना जीवाजीगंज पुलिस ने वीरसवरकर कालोनी जीवाजीगंज की दो गुमशुदा बालिकाओं को सुरक्षित रूप से दस्तयाब कर किया परिवारजन को सुपुर्द।


थाना जीवाजीगंज पुलिस ने वीरसवरकर कालोनी जीवाजीगंज की दो गुमशुदा बालिकाओं को सुरक्षित रूप से दस्तयाब कर किया परिवारजन को सुपुर्द।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुम बालक/बालिकाओं की पतारसी कर शीघ्र अतिशीघ्र दस्तयाब कर उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
          इसी क्रम में थाना जीवाजीगंज पुलिस को दिनांक 10.07.24 को दोपहर करीब 12:30 बजे फरियादी राजेश सोनी ने अपनी दो नाबालिक बालिकाओं, उम्र करीबन 17 वर्ष एवं 15 वर्ष, की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसपर थाना स्टाफ , साइबर सेल एवम परिजन की मदद से बालिकाओं को जीआरपी थाना बीना जंक्शन से दस्तयाब कर थाना लाया गया तथा बालिकाओं को विधिवत् परिवारजन के सुपुर्द कर दिया गया। नाबालिक बालिकाओं को 48 घंटो के भीतर दस्तयाब किया गया।
सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी जीवाजीगंज श्री नरेंद्र परिहार, उपनि. हेमलता, उपनि. अनिल बैरागी एवं प्रधान आरक्षक समीर खान की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply