‘‘परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान’’ विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित हुई जन-जागृति रैली
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि
11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर जन-जागृति रैली का आयोजन किया
गया। जन-जागृति रैली सीएमएचओ कार्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरी। जन-जागृति रैली को
सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली मे नर्सिंग की छात्राएं
हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थीं, जिसके माध्यम से परिवार नियोजन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा
था। रैली में डॉ.के.सी.परमार जिला स्वास्थ्य अधिकारी-02, डॉ.एस.के.अखण्ड जिला स्वास्थ्य अधिकारी-03,
डॉ.आर.के.पाल जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ.रेणुका डामोर जिला क्षय अधिकारी, डॉ.आदित्य माथुर
एपिडिमियोलॉजिस्ट सहित अधिकारी, कर्मचारी व नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं शामिल हुई।