संभाग में 10 हजार पौधे लगाएगी पुलिस:आईजी, डीआईजी और एसपी ने लगाए पौधे
उज्जैन में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत आईजी संतोष सिंह ने पुलिस लाइन और ट्रैफिक थाने में पौधरोपण किया। इस मौके पर डीआईजी नवनीत भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा, आरआई रंजीत सिंह, एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने भी पौधे लगाए।
पेड़ लगाने के अभियान में पुलिस के अधिकारियों ने भी अपनी भूमिका निभाई। गुरुवार को संभाग के आईजी, डीआईजी, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने यातायात थाना, अजाक थाना सहित पुलिस लाइन में पौधा रोपा।
आईजी संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में 2100 और संभाग में 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही सभी थानों को जहां भी जगह है, वहां पर 100 पौधे लगाने का भी कहा है। आईजी ने बताया कि पौधे लगाने के बाद वे फले-फूलें, इसलिए पौधों की देखभाल कर ट्री-गार्ड लगाने की भी व्यवस्था की गई है।