नागदा में लगा जांच शिविर:अग्रवाल धर्मशाला में दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए किए गए 240 दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन
नागदा की अग्रवाल धर्मशाला में गुरुवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शिवराज कौशल के नेतृत्व में उज्जैन से आए विशेषज्ञों ने पंजीयन के बाद दिव्यांगों की जांच की। जांच के बाद तैयार प्रमाण पत्र को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
मेडिकल ऑफिसर डाॅ. गौरव पटेल ने बताया कि शिविर में 240 दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए है। इनकी जांच की जा रही है, जांच के बाद सभी के प्रमाण पत्र पोर्टल और यूडीआईडी पर भी उपलब्ध होंगे।
सरकारी सहायता के लिए यूडीआईडी कार्ड आवश्यक
शिविर के शुभारंभ पर इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की दिव्यांगजनों कि विशेषज्ञ समिति के चेयरमैन डॉ. पंकज मारू ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्र अब मान्य नहीं है। केंद्र या राज्य सरकार कि कोई भी सहायता लेने के लिए अब यूनीक डिसऐबीलिटी आइडेंटिटी कार्ड होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इस नंबर के बिना कोई सहायता नहीं मिल पाएगी। दिव्यांगों के लिए रेलवे किराए में रियायत वाले कार्ड भी अब नए बन रहे है, जो 5 साल तक वेलिड रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत, सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सभापति प्रकाश जैन, डाॅ. गौरव पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।