top header advertisement
Home - उज्जैन << घूर कर देखा तो युवक को पाइप से पीट दिया

घूर कर देखा तो युवक को पाइप से पीट दिया


उज्जैन | कुत्ता भौंकने पर घूर कर देखने की बात को लेकर तीन लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर उसे पाइप से वार कर घायल कर दिया। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया राजेंद्र नगर निवासी 23 वर्षीय नितिन पिता मुरली सिंह के साथ कुत्ता भौंकने की बात को लेकर प्रकाश नगर में यस्सु पिता मुन्ना घासी, सोनू आैर चुचू ने विवाद किया। वहीं घूर कर देखने की बात को लेकर नितिन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान नितिन को प्लास्टिक के पाइप से हमला कर घायल कर दिया आैर जान से मारने की धौंस दी।

इधर महाकाल थाना पुलिस ने बताया तकीया मस्जिद, जयसिंहपुरा निवासी 24 वर्षीय फैजान पिता शेरू खान के साथ पालतू बिल्ले को खिलाने की बात को लेकर वहीं रहने वाले अलमस पिता शाकिर आैर शबाना ने मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी।

Leave a reply