टायर फटने से पलटी कार:5 युवक घायल, सांवरिया जी के दर्शन कर लौट रहे थे
रतलाम के जावरा में फोरलेन स्थित जोयो होटल चौराहे पर गुरुवार शाम एक कार का टायर फट गया। जिससे कार असंतुलित होकर पलटी खा गई। कार में पांच युवक सवार थे जो कि घायल हो गए। पलटी खाने से कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को भी निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ी।उज्जैन जिले के पांच युवक सांवरिया जी के दर्शन कर कार क्रमांक एमपी 13 सीबी 4769 से वापस लौट रहे थे। जावरा के जोयो होटल चराहे पर अचानक टायर फटने से कार पलटी खा गई। कार को पलटता देख लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस पहुंची। कार को सीधा करने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा। ड्रायवर सीट पर युवक आगे फंस गया। बड़ी मुश्किल से युवकों को कार से निकाला।