कार के बोनट पर हेलमेट पहने युवक का स्टंट-वीडियो वायरल
उज्जैन में देवास रोड पर एक युवक द्वारा कार के बोनट पर हेलमेट पहनकर स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। यह घटना गुरुवार रात 11:20 बजे की है, जिसमें एक गुजरात पासिंग बलेनो कार तेज गति से देवास की ओर जा रही थी। कार के बोनट पर युवक हेलमेट पहनकर बैठा और लेटा हुआ स्टंट कर रहा था। इस दौरान बाइक सवार लोगों ने इस स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने डीएसपी यातायात दिलीप सिंह परिहार को निर्देश दिए थे, जिसके बाद टीआई चिमनगंज की सहायता से दोनों वाहनों को थाना चिमनगंज में लाकर चालान किया गया था।