श्रावण-भादौ मास में चलित भस्म आरती के कार्तिकेय मण्डपम की अन्तिम 3 पंक्तियों से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे मीडिया प्रतिनिधि, पुजारी एवं पुरोहित के प्रवेश की व्यवस्था गेट-4 से रहेगी
उज्जैन- श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 22
जुलाई से 2 सितम्बर तक प्रात:कालीन पट खुलने का समय प्रात: 3 बजे होगा। प्रत्येक सोमवार को भस्म
आरती का समय प्रात: 2.30 बजे से होगा। भस्म आरती प्रतिदिन प्रात: 3 से 5 बजे तक और प्रत्येक
सोमवार को 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। इसी तरह 3 सितम्बर से पट खुलने का समय पूर्ववत रहेगा।
श्रावण-भादौ मास में प्रचलित व्यवस्था अनुसार अवंतिका द्वार से भस्म आरती में चलित दर्शन की व्यवस्था
निर्धारित रहेगी। भस्म आरती के दौरान आगन्तुक श्रद्धालु कार्तिकेय मण्डपम की अन्तिम तीन पंक्तियों से
चलित भस्म आरती दर्शन कर सकेंगे।