झोन क्र. 03 अंतर्गत होगा सम्पत्तिकर सर्वे झोन समिति की बैठक मे लिया गया निर्णय
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम झोन क्र. 03 अंतर्गत सम्पत्तिकर सर्वे कराया जायेगा ऐसे भवन जो अवासीय से व्यवसायिक होकर बड़े आकार के हो गये है उनसे पेनल्टी के साथ सम्पत्तिकर की वसुली की जायेगी।
यह निर्णय झोन क्र. 3 के अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे लिया गया। बैठक मे बताया गया कि झोन अंतर्गत ऐसे कई भवन है जो पूर्व मे अवासीय होकर छोटे आकार के थे किन्तु अब बड़े आकार के होकर व्यवसायिक हो गये किन्तु सम्पत्तिकर के रिकार्ड में नहीं है इस हेतु एक बार सम्पत्तिकर का सर्वे कराया जाये इस हेतु टीम गठित कर सही रूप से मूल्यांकन कराया जायेगा।
बैठक में पार्षद मद के निर्माण कार्यो की स्थिति व निर्माण कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई बताया गया कि कई बार टेण्डर रिकाल हो चुके है किन्तु कार्य नहीं हो रहे है इस हेतु निगम आयुक्त से तथा ठेकेदारो से चर्चा करने का निर्णय लिया गया तथा प्राथमिकता वाले कार्यो की सूची बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में वार्डो में हो रहे अतिक्रमणों को हटाने पर भी सहमती व्यक्त की गई एवं पशु बाड़ा मालिकां,े अवारा मवेशी एवं श्वान की समस्या से निजात दिलाने के भी निर्देश संबंधितांे को दिये गये।
बैठक में स्ट्रीट लाईट लगाने वाली ऐजेंसी पर कार्यवाही करने, विशेषकर श्री महाकाल सवारी मार्ग की लाईट बंद होने, लाइन मेन उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में बताया गया कि वार्ड क्र. 24 से 26 तक निर्मित नाला कई स्थानों से धंस गया है अधिकारियों को बार-बार बताने पर भी कार्यवाही नहीं की जा रही है यह उचित नहीं है
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एवं फोन लगाने पर फोन रिसिव नहीं करने वाले अधिकारियांे एवं कर्मचारियों के प्रति कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में एमआईसी सदस्य डॉ योगेश्वरी राठौर, श्री रजत मेहता, पार्षद श्रीमति लीला वर्मा, श्रीमति प्रेमलता रामी, श्रीमति नाजीय कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि श्री पठान, श्री मेहताब शाह लाला, श्री अनवर कुरैशी सहित झोनल अधिकारी श्री डीएस परिहार, प्रभारी सम्पत्तिकर अधिकारी श्री सुनील जैन, उपयंत्री श्री राजेन्द्र रावत, कार्यालय प्रमुख श्री कमलेश चावरे, प्रभारी अधिकारी प्रकाश विभाग श्री जितेन्द्र सिंह जादौन सहित सभी संबंधित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।