top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम के 54 वार्ड में निः शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर की कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तावित करें - महापौर मुकेश टटवाल

निगम के 54 वार्ड में निः शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर की कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तावित करें - महापौर मुकेश टटवाल


उज्जैन- नगर पालिक निगम उज्जैन के 54 वार्ड में आम जनमानस के स्वस्थ स्वास्थ्य हेतु एवं योग के प्रचार प्रसार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर हर वार्ड मे आयोजित किए जाएंगे।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा महापौर कार्यालय मंे आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कही गई। आपने कहा कि निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर को योग प्रशिक्षकों की सहमति एवं सुझाव को अमल में लाते हुए क्षेत्रीय पार्षद के साथ समन्वय कर वार्ड में चिह्नित स्थान पर लगाए जाएंगे।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नगर के सभी योग प्रशिक्षकों के साथ बैठक कर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा योग के प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिसे दृष्टिगत रखते हुए स्वस्थ शरीर की सार्थकता के माध्यम से योग के जन जागरण हेतु सामाजिक क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा चिन्हित स्थान पर योग शिविर के लिए 15 दिन का कार्यक्रम योग प्रशिक्षक की सहभागिता से आयोजित किए जाएंगे।
महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि उद्देश्य केवल योग प्रशिक्षण शिविर से सभी जन मानस लाभान्वित हो जिसमें नगर निगम के सभी सफाई मित्र को अच्छे स्वास्थ के लिए शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा । बैठक में योग प्रशिक्षक द्वारा महापौर मुकेश टटवाल के सराहनीय प्रयास के लिए एवं नगर के सभी योग प्रशिक्षको को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए सार्थक प्रयास बताया।
बैठक में योग प्रशिक्षक सर्वश्री मिलिंद्र त्रिपाठी, राजू पाहवा, श्रीमती सुरेखा तंवर, बिंदु सिंह पंवार, वैभव शर्मा, अंजु परिहार, गीतिका खेमानी, जूही गहलोत, लता शर्मा, लतिका व्यास, प्रतीक्षा ओझा, प्रदीप पंड्या, प्रीति हरभजनका, राजेश अंधारे, शीतल शर्मा, शुभम शर्मा, सिमी सक्सेना, वृत्तिका जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a reply