महापौर ने किया शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण बंद स्ट्रीट लाइटें तत्काल चालू करवाई
उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को रात्रि 8 बजे शहर के पथ प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। महापौर द्वारा लोकमान्य तिलक चौराहा, नील गंगा क्षेत्र, हरि फाटक ब्रिज, महाकाल क्षेत्र आदि स्थानों की प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया गया निरक्षण के दौरान जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट बंद पाई गई वहां तत्काल प्रकाश विभाग के अधिकारियों के साथ खड़े रहकर लाइट चालू करवाई गई। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव, प्रकाश विभाग प्रभारी श्री जितेंद्र जादौन, उपयंत्री श्री आनंद भंडारी आदि उपस्थित रहे।