विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षाएं दो शिक्षक, तीन कर्मचारियों के भरोसे
विक्रम विश्वविद्यालय में इन दिनों परीक्षाओं का दौर चल रहा है। हजारों छात्र परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। परीक्षा दो शिक्षक और तीन कर्मचारी के भरोसे ही संचालित हो रही हैं। परीक्षा के दौरान मुख्य समन्वयक और समन्वयक मौजूद नहीं थे। परीक्षा नियंत्रक तो कभी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ही नहीं। हालांकि, कुलपति जरूर परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण करते नजर आए।
विक्रम विश्वविद्यालय में मौजूदा स्थिति में विभिन्न विषयों के अंतर्गत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, अतिथि शिक्षक मिलाकर कुल सौ से अधिक स्टाफ है। इसके बाद भी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शिक्षकों की जिम्मेदारी दिखाई नहीं दे रही है। विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का दौर मई से शुरू हो गया। इस दौरान विभिन्न विषय की सेमेस्टर व वार्षिक पद्धति की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं।
10 जुलाई से बीएड और एमएड चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 3 से 6 बजे की शिफ्ट में प्रारंभ हुई हैं। विश्वविद्यालय के सुमन मानविकी भवन परीक्षा केंद्र पर 600 से अधिक विद्यार्थी 14 कमरे और 2 हॉल में परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। आश्चर्य की बात यह है कि महत्वपूर्ण परीक्षा और विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के बावजूद यहां केवल एक केंद्र अध्यक्ष और एक सहायक केंद्र अध्यक्ष और तीन विश्वविद्यालय के कर्मचारी ही परीक्षाओं की व्यवस्था में जुटे हुए दिखाई दिए।
इसके अलावा कोई अन्य शिक्षक, मुख्य समन्वयक, समन्वयक यहां मौजूद ही नही थे। जानकारी लेने पर भी कोई सही स्थिति नहीं बता सके। परीक्षा के दौरान वीक्षक का कार्य प्राइवेट शिक्षक और रिसर्च स्कॉलरों से लिया जा रहा है। जाहिर है ऐसी स्थिति में कैसे परीक्षा हो रही यह समझा जा सकता है।