top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की कृति शर्मा बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट:बिना कोचिंग पाई सफलता, ICAI ने घोषित किया फाइनल परीक्षा का रिजल्ट

उज्जैन की कृति शर्मा बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट:बिना कोचिंग पाई सफलता, ICAI ने घोषित किया फाइनल परीक्षा का रिजल्ट


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मई 2024 को हुई परीक्षा में उज्जैन की रहने वाली कृति शर्मा को सफलता मिली है। कृति अब सीए बन गई हैं।

कृति के पिता आशीष शर्मा आईटी प्रोफेशनल हैं। मां प्रीति शर्मा गृहिणी हैं। कृति ने CA की पूरी पढ़ाई उज्जैन में रहकर की है। बड़ी बात है कि उन्होंने कहीं भी बाहर जाकर कोचिंग नहीं की। कृति ने 12वीं तक की पढ़ाई क्रिस्ट ज्योति स्कूल से की है। फिलहाल, CA की एग्जाम के साथ एडवांस काॅलेज से बीकॉम भी कर रही थीं।

Leave a reply