मध्य प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा देखकर आप हैरान हो जायेंगे, खासकर उज्जैन पुलिस के चंद्रभान सिंह का। वे कभी उज्जैन आए भक्तों के बिछड़ जाने पर उन्हें मिलवाते हैं, तो कभी मंदिर की व्यवस्था में अलग-अलग प्रकार से मदद करते हैं। इस बार उनका एक अलग चेहरा देखने को मिला, जब भोपाल के पास विदिशा जिले के गांव पीपल्दार में रहने वाले सत्यनारायण दास महाराज ने विश्व कल्याण हेतु दंडवत यात्रा का प्रण लिया। इस यात्रा के दौरान, उन्होंने अब तक हनुमान जी के आशीर्वाद से पांच हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है, जो अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है।
आज जब सत्यनारायण दास महाराज उज्जैन पहुँचे, तो देवास रोड पर उज्जैन महाकाल थाने के चंद्रभान सिंह ने अतिथि देवोभव की भावना के साथ उनका स्वागत किया। सत्यनारायण दास महाराज ने बताया कि वे उज्जैन में दर्शन करने के बाद गुजरात की ओर प्रस्थान करेंगे।
यह दंडवत यात्रा न केवल उनकी व्यक्तिगत आस्था और संकल्प का प्रतीक है, बल्कि विश्व कल्याण के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को भी दर्शाती है।
चंद्रभान सिंह का यह मानवीय पहलू और उनकी सेवाएँ समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को और भी मजबूत करती हैं। उनकी उदारता और सेवा भावना से न केवल भक्तों को सहायता मिलती है, बल्कि समाज में भी सकारात्मकता और सहानुभूति का संदेश फैलता है।