एक वर्ष पहले महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, महाकाल मंदिर के गर्भगृह में वीआईपी को एंट्री दी जा रही, आम श्रद्धालु को नहीं
उज्जैन- पिछले एक वर्ष से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश लिये रोक लगी हुई है। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में रोक लगने के बावजूद वीआईपी को एंट्री दी जा रही है। ऐसे में दूर-दूर से शिवलिंग को स्पर्श करने और अभिषेक की इच्छा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को निराश होकर जाना पड़ रहा है। इसी के चलते श्रद्धालुओं का कहना है कि गर्भगृह को जल्द खोला जायें। जिससे भगवान के दर्शन पास से कर सकें। इस विषय में कलेक्टर और महाकाल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि फिलहाल वर्तमान व्यवस्था ही लागू रहेगी।