देश की सबसे बड़ी शादी में गूंजा जय महाकाल
देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग 12 जुलाई, 2024 को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है। फिलहाल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के घर पर फैमिली फंक्शन और पूजा-पाठ का दौर चल रहा है।
इस विशेष अवसर को और भी पवित्र और शुभ बनाने के लिए महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा और संजय शर्मा को इस ग्रैंड वेडिंग में आमंत्रित किया गया है। अंबानी परिवार के निमंत्रण पर महाकाल मंदिर से पुजारी बुधवार को मुंबई पहुंचे और मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, और अनंत अंबानी के गले में महाकाल का दुपट्टा डालकर आशीर्वाद दिया।
उन्होंने चांदी के बेलपत्र, भस्मी, और बाबा महाकाल का प्रसाद भी भेंट किया। इस दौरान रणवीर सिंह सहित कई अन्य सेलिब्रिटीज को भी महाकाल मंदिर का प्रसाद और भस्म भेट की गई। मंदिर के दोनों पुजारियों को शादी सम्पन्न होने तक मुंबई में ही रहने के लिए रोका गया है, ताकि वे इस शुभ अवसर पर अपनी धार्मिक सेवाएं प्रदान कर सकें।