कुत्तों व मवेशियों से लोग परेशान, सीएम को लिखा
उज्जैन | धार्मिक नगरी में इन दिनों सड़कों पर बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों और मवेशियों के स्वच्छंद विचरण से शहरवासी परेशान हैं। आए दिन आवारा मवेशियों से दुर्घटनाएं हो रही है व डॉग बाइट खबरें आ रही हैं। शहरवासियों सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालु इनका शिकार हो रहे हैं।
इस समस्या को लेकर साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था निर्झर के अध्यक्ष डॉ. राजेश ठाकुर व सचिव डॉ. स्वामीनाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर समस्या के निदान के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। जानकारी कार्यालय मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव ने दी।