top header advertisement
Home - उज्जैन << हर वार्ड में लगाएंगे स्थाई रूप से नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर

हर वार्ड में लगाएंगे स्थाई रूप से नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर


शहर के प्रत्येक वार्ड में जनता के लिए जल्द ही नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर शुरू होने वाले हैं। ये शिविर रोजाना रहेंगे, जहां एक घंटे के लिए नगर निगम के उद्यान या खाली पड़ी जगह पर योग शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

महापौर मुकेश टटवाल द्वारा 40 से ज्यादा योग प्रशिक्षकों व गुरुओं के साथ बैठक कर योग के प्रचार-प्रसार की दिशा में व जनमानस के स्वस्थ, स्वास्थ्य को लेकर सुझाव लिए गए व चर्चा कर शीघ्र कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया गया। शुरुआत में शिविर प्रत्येक जोन में दो जगह लगाए जाएंगे, जिसके बाद प्रत्येक 54 वार्ड के लिए नगर निगम आउटसोर्स के माध्यम से योग शिक्षक नियुक्त करेगा व यह सब वहीं शिक्षक होंगे, जिनके पास योग में विशेष डिग्री होगी। योग शुरुआत में जोन वाइस शुरू किए जा रहे हैं।

प्रत्येक जोन में दो जगह चयनित कर वहां लोगों को एक घंटे योग प्रशिक्षण दिया जाएगा और यह रोजाना की क्रिया होगी, जो हमेशा चलेगी। इसके बाद शहर के प्रत्येक वार्ड के लिए आउटसोर्स के माध्यम से योग प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। महापौर मुकेश टटवाल ने कहा शिविर के लिए चर्चा कर सुझाव लिए हैं। कार्ययोजना तैयार कर 10 से 15 दिनों में योग प्रशिक्षण का काम शुरू किया जाएगा।

Leave a reply