विवि की छात्राओं के लिए दो मंजिला छात्रावास बनाएंगे
विक्रम विश्वविद्यालय में कई नए निर्माण होना है, इसमें छात्राओं के लिए गर्ल्स होस्टल भी शामिल है। दो मंजिला गर्ल्स होस्टल का निर्माण विश्वविद्यालय परिसर में होगा, जिससे छात्राओं को आवास संबंधी सुविधा मिल पाएगी।
वर्तमान में अभी जो हॉस्टल है, उनमें जगह नहीं है व ऐसे में कई छात्राओं को निजी होस्टल अथवा किराए से कमरा लेकर रहना पड़ता है। छात्राओं की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसी सत्र में दो मंजिला होस्टल का निर्माण कराने की प्लानिंग विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई है। इस होस्टल में 200 से ज्यादा छात्राएं रह सकेंगी।
बुधवार को कुलपति प्रोफेसर अखिलेशकुमार पांडेय ने विश्वविद्यालय में बनकर तैयार हुई एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की नई बिल्डिंग का भी जायजा लिया। यहां जल्द से जल्द शेष सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए, ताकि एग्रीकल्चर व हॉर्टिकल्चर के विद्यार्थियों को पढ़ाई व बैठने के लिए पर्याप्त स्थान व जगह मिल सके। बताया जा रहा है कि अगले माह एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की उक्त नई बिल्डिंग का लोकार्पण मुख्यमंत्री से कराने की तैयारी की जा रही है।