प्रत्येक जोन में नेशनल लोक अदालत 13 को
उज्जैन | नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई शनिवार को नगर निगम के समस्त जोन कार्यालयों में किया जाएगा। करदाता बकाया संपत्तिकर एवं जल कर जमा करवाकर दी जा रही विशेष छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आयुक्त द्वारा आम करदाताओं की सुविधा के लिए जोन कार्यालयों में नेशनल लोक अदालत अंतर्गत संपत्तिकर जमा कराए जाने के क्रम में विशेष व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश िदए हैं। करदाता संपत्ति कर संबंधित जोन कार्यालय में एवं जल कर चामुंडा माता चौराहे पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय में जमा करा सकेंगे।