top header advertisement
Home - उज्जैन << अतिक्रमण की शिकायत गलत निकली:न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार ने बनाया जांच प्रतिवेदन

अतिक्रमण की शिकायत गलत निकली:न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार ने बनाया जांच प्रतिवेदन


नवीन न्यायालय भवन और आवास निर्माण के लिए आवंटित जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत गलत पाई गई। मंगलवार को अभिभाषक संघ ने अतिक्रमण किए जाने की शिकायत न्यायालय से की थी। न्यायालय ने मामले में तहसीलदार से जांच प्रतिवेदन मांगा था।

बुधवार को पटवारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पटवारी पंचनामा के आधार पर तहसीलदार मुकेश सोनी ने जांच प्रतिवेदन बनाया। प्रतिवेदन में बताया गया कि न्यायालय को आवंटित भूमि से अलग सरकारी जमीन पर पौधारोपण के लिए गड्ढे किए गए थे।

पटवारी पंचनामे के मुताबिक न्याय विभाग को पाड़ल्या कला के सर्वे क्रमांक 1457/2 के रकबा 3.4570 में से 2.7270 जमीन आवंटित की गई थी। पौधारोपण के लिए न्याय विभाग की जमीन से हटकर शेष जमीन पर गड्ढे किए जा रहे थे।

अतिक्रमण की शिकायत असत्य है। मामले में तहसीलदार मुकेश सोनी ने बताया न्यायालय के आदेश पर दल के माध्यम से जांच कराई गई, जिसमें अतिक्रमण की शिकायत असत्य मिली है।

Leave a reply