top header advertisement
Home - उज्जैन << सेप्टिक टैंक में भराव गंदे पानी:शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागझिरी के 400 विद्यार्थी पानी के लिए तरस रहे

सेप्टिक टैंक में भराव गंदे पानी:शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागझिरी के 400 विद्यार्थी पानी के लिए तरस रहे


शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागझिरी में 400 विद्यार्थिर्यों और शिक्षकों के पास पीने के पानी तो छोड़ो, हाथ धोने के लिए भी पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। स्कूल में न ही नल कनेक्शन है और न ही बोरिंग, इतना ही नहीं एक हैंडपंप था, वह भी अब बंद पड़ा है। कक्षाएं सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक लगती है। इस बीच बच्चों का घर से बोतल में लाया हुआ पानी भी खत्म हो जाता है।

शिक्षकों द्वारा शिकायत पर निगम द्वारा टैंकर भी भेजा गया, लेकिन बारिश के समय टैंकर का पानी पीना बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं होगा। यही नहीं 1934 में बने स्कूल की हालत जर्जर हो चुकी है। बरसात के दौरान कक्षाओं में पानी भर जाता है लेकिन शिक्षा विभाग शिकायतों के बाद बच्चों का मूलभूत सेवा नहीं दे पा रहा।

एक साल पहले तक महाराजवाड़ा विद्यालय स्थित बोरिंग से पानी मिल जाया करता था लेकिन अब वहां से पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही। इस विद्यालय में कक्षा नर्सरी भी शुरू कर दी गई है। इन छोटे-छोटे बच्चों को या तो बिना पानी के रहना पड़ रहा है या टैंकर का गंदा पानी पीना पड़ रहा है। विद्यालय के पीछे ही पुलिस क्वार्टर का सेप्टिक टैंक भी फूटा है, जिसके चलते बदबू आती रहती है।

एक शिक्षक ने बताया कि बदबू के चलते बुधवार को ही चार बच्चों को उल्टियां हुई। बच्चे 400 हैं और कक्ष सिर्फ 5, इसमें से भी 2 में लाइट के बाद भी अंधेरा रहता है और यहां एक शिफ्ट में ही इतने कम कक्ष में इतने सारे बच्चे पढ़ रहे हैं। पुलिस क्वार्टर का सेप्टिक टैंक फूटा होने से गंदा पानी फैल गया, जिसकी बदबू से बच्चे बीमार हो रहे। माध्यमिक विद्यालय में टैंकर से पीने के पानी की व्यवस्था की गई।

असुविधाओं को दूर करेंगे

विद्यालय का तत्काल विजिट कर परेशानियों को समझ उन्हें दूर किया जाएगा। हैंडपंप अगर खराब है तो वह सही करवा देंगे और प्राचार्य के पास इतना बजट रहता है कि नल कनेक्शन करवाया जा सके, सभी बातों को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों को होने वाली असुविधा को खत्म किया जाएगा। -अशोक त्रिपाठी, डीपीसी

Leave a reply