तनाव मुक्त रहने, शिक्षा विभाग कार्यालय में संगीत थेरेपी:12 स्पीकर लगाए सुबह 10 से 6 तक चलता है संगीत
सरकारी कार्यालय में दिन भर की गहमा-गहमी के बीच उज्जैन के दशहरा मैदान स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में यहाँ आने वाले लोगऔर कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए 12 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम लगा दिया है। जिसमे ऑफिस टाइम में दिन भर रिलेक्स फील करवाने के लिए म्यूजिक थेरेपी संगीत चलाया जा रहा है। यहाँ आने वाले लोग और कर्मचारी इसे खासा पसंद कर रहे है।
उज्जैन जिले के शिक्षा विभाग के कार्यालय की बीते एक वर्ष के दौरान रंगत बदल गई है, अब कार्यालय के अंदर और बाहर पार्किंग में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने साउंड सिस्टम लगवा दिया है। जो की सुबह 10 बजे शुरू होता है और शाम 6 बजे कार्यालय बंद होने के दौरान बंद होता है। शिक्षा विभाग कार्यालय के चारो कोने सहित पार्किंग में भी स्पीकर लगाए गए है। शिक्षा विभाग के एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि डीओ को आईडिया आया और एक साउंड सिस्टम के साथ इसे शुरू कर दिया गया। रोजाना सुबह म्यूजिक सिस्टम पर रिलेक्स फील करवाने के लिए म्यूजिक थेरेपी वाला संगीत लगा दिया जाता है। कार्यालय के करीब 45 कर्मचारी सहित यहाँ आने वाले लोग भी इसे बहुत पसंद कर रहे है। ये सभी को बहुत पसंद आ रहा है।