शिक्षाविद् डॉ.राठौर द्वारा विरचित ग्रंथ का राज्यपाल ने किया विमोचन
उज्जैन- राजाधिराज श्री महाकालेश्वर की नगरी के वरिष्ठ शिक्षाविद्, विचारक एवं साहित्यकार डॉ.चिंतामणि राठौर द्वारा विरचित व लिखित ग्रंथ ‘‘राष्ट्र ऋषि’’ का कल कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत द्वारा तुलसीनगर उज्जैन पर विमोचन किया गया।
पत्रकार रविन्द्र राणावत के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने वाले डॉ.राठौर शिक्षा प्रणाली में अपेक्षित सुधारों व शिक्षा के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने सहित संघ पर कई पुस्तके विरचित कर चुके है। म.प्र. के पूर्व राज्यपाल श्री लालजी टंडन भी राजभवन में राठौर की पुस्तक का विमोचन कर चुके है।
इस अवसर पर पत्रकार ओम जैन, रविन्द्र राणावत, प्रतीक राठौर सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।