top header advertisement
Home - उज्जैन << कहार समाज के चुनाव कल होंगे

कहार समाज के चुनाव कल होंगे


उज्जैन- कहार समाज उज्जैन के चुनाव कल 12 जुलाई 2024 को श्री नाग महाराज पंचायती भवन, कहारवाड़ी, उज्जैन पर मध्यान्ह 12 बजे से सायं 4 बजे तक होंगे। कोविडकाल के कारण 7 वर्षों बाद समाज को निर्वाचित अध्यक्ष मिलेगा।
पूर्व अध्यक्ष प्रशान्त चन्देरी के अनुसार संध्या 5 बजे मतों की गणना कर अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी। अध्यक्ष पद हेतु शंकर चौहान त्रिशूल चुनाव चिन्ह के साथ एवं अनिल कहार डमरू चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में है।
लीलाधर कहार, जितेन्द्र कहार, हेमराज कहार ने निर्वाचन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली है।

Leave a reply