वेदशास्त्र परिषद उज्जयिनी की आपात बैठक आयोजित अवंतिका की वेदशास्त्र परम्परा पर अनर्गल तथ्यों पर जताया विरोध
उज्जैन- महामालव वेदशास्त्र परिषद की बैठक वेदशास्त्र तीर्थालयम्, भागसीपुरा पर सम्पन्न हुई। बैठक में परिषद् के अध्यक्ष आचार्य केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि कतिपय संस्थाएं तथा स्वयंभू वैदिक हमारी हजारों वर्षों की आवन्तिक वेदशास्त्र उपलब्धियों पर अप्रमाणित टीका टिप्पणी करते है। बैठक में इस प्रकार के तत्वों को चेतावनी देते हुए निर्णय हुआ कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों को परास्त किया जायेगा तथा सम्मान क्षति का वाद आरोपित किया जायेगा।
बैठक में गुरूपूर्णिमा पर वैदिक आचार्य परम्परा की सामयिक स्थिति पर व्याख्यान आयोजित होगा तथा परम्परा प्राप्त वैदिक युवकों का सम्मान किया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष पं.महेन्द्रदत्त शास्त्री व सदस्यगण पं.विनोद पण्ड्या, डॉ.संतोष पण्ड्या, पं.रवि नाहरवाला, डॉ.वेदप्रकाश शुक्ल, पं.सोहन भट्ट, डॉ.गोपालकृष्ण शुक्ल, पं.स्वप्निल नाहरवाला, पं.प्रबोध पण्ड्या पं.अंकित जोशी, पं.सुरेश पण्ड्या, पं.श्रीवर्धन शास्त्री, डॉ.महेन्द्र पण्ड्या, पं.पुनीत मेहता, पं.विश्वास पण्ड्या, पं.प्रणव पण्ड्या, पं.गणेश शर्मा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे तथा अपने मन्तव्य प्रस्तुत किये।
परिषद् ने भारत की सनातन आस्था को क्षति पहुंचाने वाले तत्वों का बहिष्कार करते हुए बरगलाने वाले हथकण्डों से सचेत रहने की अपील की है। वसन्त पूजा के साथ बैठक सम्पन्न हुई।