सफाई अपनाओं बिमारी भगाओं अभियान अन्तर्गत निगम ने किया प्लॉग रन का आयोजन
उज्जैन- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अन्तर्गत सफाई अपनाओं बीमारी भगाओं अभियान के तहत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम ग्राण्ड होटल से शहीद पार्क तक प्लॉग रन का आयोजन किया गया। प्लॉग रन के दौरान उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, श्री मनोज मौर्य, श्रीमती पूजा गोयल, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, श्री जगदीश मालवीय, झोनल अधिकारी श्री श्री मनोज राजवानी, सहित निगम अधिकारियों द्वारा ग्राण्ड होटल से शहीद पार्क तक कचरा एकत्र किया गया।